विदिशा। शहर के समाजसेवी विकास पचौरी ने लगातार 80 घंटे बोलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने देहदान, रक्तदान, नेत्रदान के विषय पर भाषण दिया, जैसे ही 80 घंटे पूरे हुए तो उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया. रिकॉर्ड बनते ही विकास को बधाई देने बालो का तांता लग गया है.
विकास ने बताया कि देहदान करवाने से अंतिम संस्कार में लकड़ियों के उपयोग में कमी आएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा. साथ ही मृत शरीर के ऐसे अंग जो मृत्यु के बाद किसी जरुरतमंद के काम में आकर उसका जीवन आसान बना सकता है, इसलिए लगातार इन विषयों पर बोलकर वे लोगों को जागरुक कर रहे हैं.