मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha Crime News: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर शादी रचाई, पोल खुली तो पत्नी ने पहुंचा दिया जेल - एमपी न्यूज

विदिशा जिले में एक युवक की शादी नहीं हो रही थी. परेशान होकर उसने फिल्मों से एक आइडिया लिया. उसने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक युवती से शादी रचा ली. युवक द्वारा नकली वर्दी का अन्य जगह पर भी गलत उपयोग किए जाने की आशंका पुलिस को है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

married by posing as fake police in vidisha
फर्जी पुलिसकर्मी बनकर शादी रचाई, पोल खुली तो पत्नी ने पहुंचा दिया जेल

By

Published : Jul 4, 2023, 6:53 PM IST

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर शादी रचाई, पोल खुली तो पत्नी ने पहुंचा दिया जेल

विदिशा। जिले में एक युवक ने शादी नहीं होने से परेशान होकर जालसाजी का रास्ता अपना लिया. युवक ने फिल्मों से आइडिया लिया और नकली पुलिस का जवान बनकर शादी कर ली. जब यह बात पत्नी को पता चली तो उसने कुरवाई थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक विदिशा के मंडीबामोरा में युवक ने टेलर से पुलिस की वर्दी सिलवाई और कैप, बेल्ट ऑनलाइन बुलवाए. इसके बाद युवक भोपाल में लड़की के घरवालों के पास पुलिस की आईडी और पे स्लिप की फोटोकॉपी लेकर पहुंचा. ये सब देख लड़की वालों ने रिश्ता पक्का कर दिया.

रिश्तेदारों ने खोल दी पोल: पुलिस ने बताया कि 6 मई को आरोपी युवक की शादी भोपाल की लड़की से हो गई थी. लेकिन शादी के दो दिन बाद ही आरोपी के रिश्तेदारों ने दुल्हन के सामने उसकी पोल खोल दी. दुल्हन को जब हकीकत पता चली तो वह हैरान परेशान हो गई. करीब 2 महीने तक वह असमंजस में रही. इसके बाद उसने 2 जुलाई को पति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया है.

Also Read

नकली वर्दी और झूठे दस्तावेज बरामद:एसडीओपी ललित कुमार डांगुर ने बताया कि नवविवाहिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी युवक ने उससे झूठ बोलकर और नकली दस्तावेज दिखाकर शादी कर ली. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी युवक के घर से 1 जोड़ी पुलिस की वर्दी, कैप, जूते सहित अन्य फर्जी दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी बरामद कर ली है. पुलिस संदेह के आधार पर आरोपी रूप सिंह से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details