विदिशा। जिला परिवहन विभाग द्वारा इन दिनों वाहन चेकिंग मुहिम चलाई जा रही है. यह मुहिम मार्च माह तक चलेगी. जिला परिवहन विभाग ने अभी तक 21 लाख रुपये का जुर्माना और 50 लाख रुपये का वाहन कर वसूला है.
परिवहन विभाग चला रहा वाहन चेकिंग मुहिम, वसूला 50 लाख रुपये वाहन कर - जिला परिवहन विभाग
विदिशा में परिवहन विभाग की वाहन चेकिंग मुहिम के चलते अभी तक 21 लाख रुपये का जुर्माना और 50 लाख रुपये का वाहन कर वसूला जा चुका है. वहीं विभाग के अधिकारियों को वसूली कर का टारगेट दिया गया है.
परिवहन विभाग ने वसूला 50 लाख रुपये वाहन कर
विदिशा में प्रतिदिन वाहन चेकिंग मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें आरटीओ द्वारा हर यात्री बस, स्कूल बस, टैक्सी की बारीकी से चेकिंग की जा रही है. विभाग के अधिकारियों को वसूली कर का टारगेट दिया गया है, जिसे पूरा करने का लक्ष्य है. परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बताया 21 लाख रुपये का जुर्माना और 50 लाख वाहन कर वसूलने में विभाग को बड़ी सफलता मिली है. मार्च माह तक यह राशि और भी बढ़ेगी.
Last Updated : Feb 27, 2020, 10:40 AM IST