विदिशा। शहर में पिछले 11 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शहर में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं. जिसके चलते जिला अस्पताल के अंदर पानी भर गया वहीं सागर पुलिया के पास कुछ लोगों के फंसे होने की खबर मिलते ही, प्रशासन ने सक्रिय होकर लोगों को निचली बस्तियों से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया.
मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ विदिशा, रेलवे ट्रैक भी डूबा - मूसलाधार बारिश
विदिशा में भारी बारिश के चलते रेलवे स्टेशन पर बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं, रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह जलमग्न हो गया साथ ही जिला अस्पताल में भी पानी भर गया है.
भारी बारिश के चलते रेलवे स्टेशन पर बाढ़ जैसे हालत
मूसलाधार बारिश से विदिशा का रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह जलमग्न हो गया, जिसके चलते यात्री परेशान हो रहे हैं. जिला अस्पताल में भी पानी भरने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा रहा है. भारी बारिश के चलते प्रशासन भी अलर्ट पर है, जिसके चलते प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. साथ ही बाढ़ में फंसे लोगों को बोट के जरिए बाहर निकाला जा रहा है.
Last Updated : Sep 9, 2019, 12:04 AM IST