मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, बच्चों के साथ सड़क किनारे सो रही थी मां

विदिशा में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रही महिला को रौंद दिया. इस हादसे में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने सहायता राशि की मांग की है.

vidisha speeding car trample woman
विदिशा में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा

By

Published : Jun 1, 2023, 6:53 PM IST

विदिशा में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा

विदिशा। जिले में एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने महिला को रौंद दिया. मामला नीमताल इलाके का है जहां बुधवार रात सड़क किनारे सो रही एक महिला को रौंदते हुए कार निकल गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां पूरी रात इलाज होने के बाद गुरुवार सुबह महिला की मौत हो गई. इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों ने सड़क पर टेंट लगाकर शव रखकर प्रदर्शन किया.

सड़क हादसे में महिला की मौत: विदिशा शहर के गांधी चौक पर कुछ परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. यहीं से खिलौने बेचने का काम भी वे करते हैं. इसी बीच बुधवार की रात भैरव मंदिर की ओर से आने वाले अतिरिक्त मार्ग पर परिवार के कुछ सदस्यों के साथ महिला, बच्चे और उसका पति सड़क पर सो रहे थे. इसी दौरान रात में मंदिर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार वहां से निकली जिसे देख वहां पर महिला का पति खड़ा हो गया और ड्राइवर को आवाज भी लगाई, लेकिन वह रुका नहीं और इसी दौरान हादसा हो गया.

पढ़ें ये खबरें...

सहायता राशि की परिजन कर रहे मांग: घायल महिला को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की जानकारी लगते ही परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस गांधी चौक और मेडिकल कॉलेज पहुंची. इस घटनाक्रम को लेकर एसपी दीपक शुक्ला का कहना है कि "सभी तथ्यों को देखते हुए जांच की जाएगी. हादसे को अंजाम देने वाले चार पहिया वाहन की तलाश की जा रही है. परिवार जन मांग कर रहे हैं कि नियमानुसार जो सहायता राशि दी जा सकती है वह प्रशासन उपलब्ध कराए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details