विदिशा।आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी की हत्या के मामले में विदिशापुलिस ने 24 घंटे के अंदर बड़ा खुलासा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले एक ठेकेदार सहित हत्या करने के लिए बुलाए गए शूटर अंकित यादव को पुलिस ने रायसेन के सिलवानी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या करने के लिए 25 हजार में सुपारी दी गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1, 315 बोर की पिस्टल सहित 3 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने इस वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी होने पर पुलिस अधिकारियों को 10 हजार का इनाम देकर पुरस्कृत किया है.
गोली लगने से रंजीत सोनी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. रंजीत सोनी के साथ एस.के चौबे जसवंत सिंह और नरेश शर्मा का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक रंजीत सोनी ने ठेकेदार जसवंत सिंह को 4 लाख 60000 का चेक दिया था. चेक बाउंस होने की बाद न्यायालय में पेशी थी. विवेचना में पाया गया कि, एसके चौबे ने अपने परिचित शैलेंद्र पटेल से रंजीत को जान से मारने की बात कही थी. शैलेंद्र पटेल ने अंकित यादव को पैसे देकर पीडब्ल्यूडी ऑफिस बुलवाया. यहां आरोपी ने रंजीत सोनी को सिर में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी थी. -मोनिका शुक्ला, एसपी, विदिशा