विदिशा। गंजबासौदा से भाजपा विधायक लीना जैन की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में विधायक सहित पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जबकि उनकी 90 वर्षीय सास प्रेमा बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा:जानकारी के अनुसार, हादसा गंज बासौदा के पास बागरोद चौराहे पर हुआ. विधायक लीना जैन अपनी सास प्रेमा बाई व परिवार के अन्य लोगों के साथ दर्शन करने ग्यारसपुर के मंदिर जा रही थीं. ग्यारसपुर और बागरोद के बीच गाय को बचाने के चक्कर में कार एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में जहां विधायक सहित 5 लोगों को मामूली चोटें आई. वहीं उनकी सास के सिर में गंभीर चोट लग गई. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.