मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha Road Accident गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई कार, भाजपा विधायक लीना जैन सहित 5 घायल, सास की मौत - एमपी हिंदी न्यूज

विदिशा के गंजबासौदा से भाजपा विधायक लीना जैन परिवार के साथ दर्शन करने जा रही थीं. रास्ते में गाय आ जाने के उनकी कार बेकाबू होकर एक ट्रक से टकरा गई. हासमें में विधायक सहित 5 लोग घायल हो गए. जबकि सिर में गंभीर चोट आ जाने की वजह से उनकी सास की मौत हो गई. Vidisha Road Accident, Ganj basoda BJP MLA Leena Jain car Accident

vidisha road accident
भाजपा विधायक लीना जैन की कार हादसे का शिकार

By

Published : Sep 8, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 9:48 AM IST

विदिशा। गंजबासौदा से भाजपा विधायक लीना जैन की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में विधायक सहित पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जबकि उनकी 90 वर्षीय सास प्रेमा बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

भाजपा विधायक लीना जैन की कार हादसे का हुई शिकार

गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा:जानकारी के अनुसार, हादसा गंज बासौदा के पास बागरोद चौराहे पर हुआ. विधायक लीना जैन अपनी सास प्रेमा बाई व परिवार के अन्य लोगों के साथ दर्शन करने ग्यारसपुर के मंदिर जा रही थीं. ग्यारसपुर और बागरोद के बीच गाय को बचाने के चक्कर में कार एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में जहां विधायक सहित 5 लोगों को मामूली चोटें आई. वहीं उनकी सास के सिर में गंभीर चोट लग गई. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

भाजपा विधायक लीना जैन की कार हादसे का शिकार

Jabalpur Road Accident डिवाइडर तोड़ कार पर चढ़ी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, गर्भवती महिला सहित दो की मौत, महापौर ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

क्षतिग्रस्त हुई विधायक की कार: हादसे में विधायक की इनोवा गाड़ी एमपी 07 सीजे 66 48 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला सहित भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधि भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. MLA Car rammed into truck

Vidisha Road Accident, Ganj basoda BJP MLA Leena Jain car Accident, Leena Jain mother in laws Death, MLA Car rammed into truck

Last Updated : Sep 8, 2022, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details