मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बिना वजह घूमने वालों के काटे गए चालान, विदिशा पुलिस की कार्रवाई - sagar vidisha road

रविवार को विदिशा में लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की है.

penalty taken from people violating the lock down by police in vidisha
लॉकडाउन में बिना वजह घूमने वालों के काटे चालान

By

Published : Jul 12, 2020, 5:12 PM IST

विदिशा। सरकार के निर्देश के बाद जिले भर में रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन जारी किया गया है. लॉकडाउन में चौक-चौराहे पर जगह-जगह पुलिस चौकसी बढ़ाई गई है. चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर लोगों रोका जा रहा है.

लॉकडाउन में बिना वजह घूमने वालों के काटे चालान

वहीं शहर में आज बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी की. पुलिस ने कई बाइकवालों के चालान काटे. इनमें वो लोग भी शामिल थे जिन्होंने अपने चेहरों को मास्क से नही ढका हुआ था. पुलिस ने चालान काटकर निर्देश देते हुए कहा कि इसके बाद भी अगर कोई शहर में बिना काम के घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तिलकचोक, अहमदपुर चौक पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर लोगों को रोका. बहुत ही ज्यादा जरूरी होने पर ही लोगों को बाहर निकलने की परमिशन दी जा रही है. अगर कोई व्यक्ति इसका पालन नही कर रहा तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. लॉकडाउन के एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक शहर की तमाम जगहों का जायजा लेकर शक्ति से लॉकडाउन के पालन करवाने के निर्देश दे चुके थे.

शहर के साथ जिले की सीमाओं को भी सील करने के निर्देश दिए गए हैं. सांची-विदिशा, सागर-विदिशा सीमा पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है. विदिशा में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 100 पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details