मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जय श्री राम के नारों से भड़के टीआई, ज्ञापन देने पहुंचे हिंदूवादी संगठन को लगाई फटकार, देखें video - vidisha TI angry on slogan of jai shri ram

विदिशा में एक मुस्लिम के मकान में गौमाता का क्षत-विक्षत अवस्था में शव प्राप्त होने की घटना से शहर में समस्त हिंदू समाज में रोष व्याप्त है. इसी को लेकर हिंदूवादी संगठन थाना ज्ञापन देने पहुंचे थे.

vidisha TI angry on slogan of jai shri ram
जय श्री राम के नारों से भड़के टीआई

By

Published : Feb 13, 2022, 11:09 PM IST

विदिशा।एक मुस्लिम के मकान में गौमाता का क्षत-विक्षत अवस्था में शव प्राप्त होने की घटना से शहर में समस्त हिंदू समाज में रोष व्याप्त है. इसी को लेकर हिंदूवादी संगठन थाना ज्ञापन देने पहुंचे थे.

जय श्री राम के नारों से भड़के टीआई

आग बबूला हुए टीआई
दरअसल, मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग के साथ जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एसडीओपी के पास पहुंचे तो टीआई इन नारों को सुनकर एकदम से भड़क गए. टीआई ने कहा शांतिपूर्वक ज्ञापन दीजिए और जो कार्रवाई करना थी वह पुलिस प्रशासन कर चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि, अब मुझे किसी की आवाज नहीं आने चाहिए, यहां पर मजाक नहीं चल रहा है.

3 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
हिंदूवादी संगठनों के ज्ञापन को लेकर टीआई ने बताया कि, पुलिस अपनी कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, रासुका की कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details