विदिशा। विदिशा में पंजाब पुलिस और संयुक्त क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाब से भागे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश पंजाब में लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे थे. जो करारिया थाना क्षेत्र में बने एक फार्म हाउस में छुपे थे.
विदिशा में पकड़े गए पंजाब से भागे दो बदमाश, युवकों के पास मिले जिंदा कारतूस
विदिशा पुलिस शहर के करारिया थाना क्षेत्र में बने एक फार्म हाउस से पंजाब के दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पिस्टल सहित जिंदा कारतूस मिले हैं.
पकड़े गए दोनों बदमाशो के पास से एक माउजर, दो जिंदा कारतूस और चोरी की एक कार बरामद हुई है. सीएसपी भारत भूषण शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश पंजाब के आदतन अपराधी बताए गए हैं. पंजाब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पर विदिशा पहुंची. उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी यहां छुपने के साथ किसी और वारदात की साजिश रच रहे थे.
इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही थी कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को धरदबोचा. दोनो की धरपकड़ में कोतवाली टीआई जयपाल इलावती, क्राइम ब्रांच प्रभारी बीड़ी बीरा और उनकी टीम शामिल रही.