मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, शिकार के हथियार बरामद

विदिशा में तेंदुए की खाल, उसके पंजे और अन्य शिकार किए गए चीजों के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. इसको लेकर मामले में आगे और कार्रवाई की जा रही है. (smuggler gang with leopard skin in Vidisha)

smuggler gang with leopard skin in Vidisha
विदिशा में तेंदुए की खाल के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2022, 11:15 AM IST

विदिशा।टाइगर फोर्स भोपाल और टाइगर स्ट्राइक फोर्स होशंगाबाद ने सिरोंज बैरसिया रोड पर बहना खेड़ा गांव में बड़ी कार्रवाई की है. संयुक्त टीम ने विदिशा के सिरोंज से तेंदुए का शिकार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है (vidisha police arrested smuggler gang). डीएफओ राजबीर सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों को रोककर टीम ने जब पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा हुआ.

Leopard skin smuggling in Vidisha

तलाशी में क्या चीजें बरामद हुई
तलाशी लेने पर उनके पास से एक तेंदुए की खाल, तेंदुए के पंजे और 3 नग जंगली सूअर के दांत भी मिले हैं. पूछताछ के बाद इनके पास घर से जंगली सूअर का मांस वन प्राणी के कांटे 28 नग शिकार में उपयोग होने वाले फंदे साथ ही बल्लम भी मौके से मिला है. दोनों आरोपियों को होशंगाबाद विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. (smuggler gang with leopard skin in Vidisha)

विदिशा में तेंदुए की खाल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बाइक से स्मैक तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 2.50 लाख का मादक पदार्थ, राजस्थान से जुड़े तस्करी के तार

तेंदुए की खाल को सिरोंज के जंगल में छुपाया
आरोपियों ने तेंदुए के शिकार के बाद उसके खाल को निकालकर सबको सिरोंज के जंगल में छुपाया था. जिसे स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से बरामद किया गया. उनके पास से एक मोबाइल और दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया है. मामले में सिरोंज निवासी बागरुनाथ और आरोन निवासी मोहर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वन प्राणी अधिनियम धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details