मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: झाड़-फूंक कर इलाज का दावा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विदिशा के सन गांव में पुलिस ने एक झाड़-फूंक करने वाले को गिरफ्तार किया है. ये शख्स झाड़-फूंक से टाइफाइड ठीक करने का दावा करता है.

Police arrested a man who claimed to have treatment by flickering
झाड़-फूंक कर इलाज का दावा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2021, 1:15 AM IST

विदिशा। एमपी में कोरोना के कदम अब गांवों की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन सतर्क है. लेकिन गांवों में कोरोना के बढ़ते मामलों के अलावा दूसरी सबसे बड़ी चिंता झाड़-फूंक करने वाले भी बने हुए है. ये लोग मरीजों को गुमराह करके उनकी जान से खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं. जिसके चलते विदिशा के गुलाबगंज के सन गांव में शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने दबिश दी. इस दौरान झाड़-फूंक करने वाले कैलाश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

झाड़-फूंक कर इलाज का दावा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई

बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम गांव पहुंची थी. यहां एक शख्स टाइफाइड बीमारी के लिए झाड़-फूंक करते पाया गया. इस शख्स को पकड़कर गुलाबगंज पुलिस को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि गांव के अलावा यहां आसपास के क्षेत्रों से भी लोग टाइफाइड ठीक करवाने के लिए झाड़-फूंक करवाने आते हैं. तहसीलदार ने बताया कि उनकी टीम ने सन गांव से झाड़-फूंक कर लोगों को गुमराह करने वाले एक शख्स को पुलिस के हवाले किया है.

दूर-दूर से आते हैं लोग

ग्रामीणों ने बताया कि यहां गांव के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग टाइफाइड या मोतीझरा की झाड़नी लगवाने आते हैं. लंबे समय से ये शख्स गांव में झाड़-फूंक कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की टीम ने उन्हें बुखार या सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर से इलाज करवाने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details