विदिशा।महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण विदिशा में किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक, पार्टी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के लोगों ने बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. वहीं दूसरी ओर यहां शमशाबाद विधानसभा के ग्राम पीपलखेड़ा में सरकारी स्कूल में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की मंजूरी लेकर शाम को कार्यक्रम का प्रसारण होने के बाद यहां राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई. बाहर से आई नृत्यांगनाओं ने यहां नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें कई फूहड़ नृत्य भी देखने को मिले.(Vidisha PM program Live broadcast) (Vidisha danced after live broadcast)(Rai dance in Vidisha Government School) (vidisha rai dance video viral)(Vidisha Government School Rai dance) (Vidisha Rai dance video viral)
पीएम प्रोग्राम के लाइव प्रसारण की मजूंरी:इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, "हमारे पास पीएम का लाइव प्रसारण के लिए मंजूरी के लिए लोग आए थे. ऐसे कार्यों में परमिशन की जरूरत नहीं रहती. ऐसे कार्यक्रम जब भी होंगे स्कूल परिसर दिया जाता है, लेकिन हमें पता लगा है कि कुछ राई नृत्य भी हुए हैं.