मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha News: पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से मजदूर दबा, भेजा गया अस्पताल - Laborer injured in Vidisha

विदिशा जिले में पेट्रोल पंप की दीवार अचानक गिर गई, जिसमें काम कर रहे चार मजदूरों में से एक दब गया. कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकालकर उसे मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है.

Vidisha petrol pump accident
विदिशा पेट्रोल पंप हादसा

By

Published : Apr 26, 2023, 8:25 PM IST

विदिशा में पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से मजदूर दबा

विदिशा:शहर के हाईवे स्थित आर्य पेट्रोल पंप पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से एक मजदूर के ऊपर दीवार गिरने से वह नीचे दब गया. आसपास के मजदूरों ने तुरंत मिट्टी हटाकर मजदूर को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल मजदूर को स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

Also Read: इंदौर हादसे से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर

मजदूर ने बताया ऐसे हुआ हादसा:मजदूर नंदकिशोर अहिरवार ने बताया कि, " बाइपास पर स्थित पेट्रोल पंप पर एक हादसा हो गया. 4 मजदूर एक पेट्रोल टैंक की डस्ट फेंकने का काम कर रहे थे. इसी दौरान टैंक की दीवार अचानक से गिर गई, जिसमें शिवम गिरी नाम का मजदूर दब गया. शिवम एमपी के रायसेन जिले का निवासी है." सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि "पेट्रोल पंप पर एक लेबर दबने की जानकारी मिली थी. तुरंत मौके पर पहुंचकर मिट्टी में दबे मजदूर को बाहर निकाला गया. उसके बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details