मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मोदी सरकार के बजट पर विदिशा वासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया, पूर्व वित्त मंत्री ने बताया नहीं है खास

By

Published : Feb 1, 2020, 8:55 PM IST

विदिशा वासियों ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए दूसरे बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. बजट को लेकर कुछ व्यापारियों ने खुश तो कुछ ने नाराजगी जताई .

vidisha-people-reaction-on-the-budget
बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया

विदिशा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज पेश किया है. वहीं इस बजट को लेकर विदिशा वासियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वहीं केंद्र सरकार के इस बजट से व्यापारी ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आए.

बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया


विदिशा में व्यापारियों को बजट से जितनी उम्मीदें थीं उतना मोदी सरकार का बजट व्यापारियों के लिए खरा नहीं उतरा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही थी की जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा. लेकिन बजट में यह बात नहीं हुई. केवल लोभ-लुभाना बजट पेश किया गया है.

बजट पर पूर्व वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया


वहीं दूसरे व्यापारी ने मोदी बजट पर अपनी राय देते हुए कहा कि हर साल के मुकाबले इस साल का बजट सबसे अच्छा आया है. 2020 के बजट में सभी का ख्याल रखा गया है. किसानों के लिए कई पिटारा खोला गया.


विदिशा में गृहणी 2020 के बजट से असंतुष्ट नज़र आईं. उनका कहना है कि जितनी उम्मीदें की जा रही थी, वैसा कुछ खास नहीं मिला है. गैस सिलेंडर तो सरकार ने बांट दिए, पर इतने महंगे हो गए हैं कि आज भी लकड़ी जलाना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री 2020 मोदी सरकार का बजट कोई खास बजट नहीं मानते हैं.


पूर्व वित्त मंत्री राघवजी कहते हैं कि बेरोजगारी आर्थिक मंदी पर जोर दिया जाना चाहिए था. लेकिन इन सबको दरकिनार किया गया है. जीडीपी की बात की गई यह देखने वाली बात होगी कैंसे बढ़ाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details