विदिशा। विदिशा के शमशाबाद में पेंटर विशाल ने कोरोना के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. विशाल सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर कोरोना पेंटिंग बनाकर और स्लोगन लिखकर कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
विदिशा : पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रहा ये पेंटर - कोरोना वॉरियर्स
विदिशा के शमशाबाद में पेंटर विशाल अस्पताल की दीवारों पर कोरोना पेंटिंग बनाकर और स्लोगन लिखकर कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
शमशाबाद के विशाल पेंटर भी कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं हैं. विशाल ने अपनी कला के दम पर लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है. दीवारों पर कोरोना पेंटिंग के जरिए और स्लोगन लिखकर विशाल लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं.
शमशाबाद अस्पताल की दीवारों पर विशाल के स्लोगन इन दिनों कोराना से जीतने का संदेश दे रहे हैं. विशाल का कहना है उनकी पत्नी नर्स होकर लोगों की सेवा कर रही है, उसी से प्रेरित होकर कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए दीवारों पर चित्र बनाकर जागरूक कर रहे हैं.