विदिशा।विदिशा जिला अस्पताल में एक अनोखा मिलन देखने को मिला. जहां पिछले 1 साल से अपने घर से गायब बूढी मां से मिलकर उसका बेटा भावुक हो गया. दरअसल, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के एक गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से कमजोर है. वह वहां से भटक कर विदिशा आ गई थी. लगभग 1 साल से विदिशा में अलग-अलग जगह पर घूम-घूमकर मांगकर वह मांग कर खाना खाकर जीवन काट रही थी. वह सड़क पर सो जाती थी.
समाजसेवी ने अस्पताल में भर्ती कराया :आदर्श तिवारी समाज सेवा करते हैं. वह अपनी टीम के साथ 29 जुलाई को उक्त महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज कराया लेकिन अचानक अस्पताल से भी महिला भाग गई. उसके बाद 2 दिन पहले फिर महिला उन्हें मुख्य बाजार में दिखी. महिला को फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद महिला अस्पताल से फिर भागकर कोतवाली थाने के नजदीक पहुंची, जहां डीएसपी प्रतिभा शर्मा द्वारा उसे जिला अस्पताल में आदर्श तिवारी मदद से भर्ती कराने के साथ उसके घर का पता करने की प्रक्रिया शुरू की.