Uma Bharti Taunt CM Shivraj : गौवंश की दुर्दशा से उमा भारती आहत, इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे जवाब - ancient temple of Radha Rani Vidisha
पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने विदिशा में शुक्रवार को मध्यप्रदेश में गायों की दुर्दशा को लेकर कहा कि इस पर जवाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे. बता दें कि महिलाओं के आरक्षण बिल को लेकर उमाभारती के बयानों के लेकर बीजेपी असहज महसूस कर रही है.
विदिशा।शुक्रवार को विदिशा में राधा रानी मंदिर में दर्शन करने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गायों की दुर्दशा को लेकर बड़ा बयान दिया. उमा भारती ने गायों की दुर्दशा के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इसका जवाब देंगे. क्योंकि मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है. उमा भारती ने कहा कि सीएम शिवराज ने गौ संवर्धन केंद्र भी बनाया था. उन्होंने कहा कि मुझे गायों से विशेष लगाव है. गायों से लगाव भगवान कृष्ण को भी था. इसलिए गायों की बदहाली पर दुख होना स्वाभाविक है.
पॉलिटिकल एंगल न तलाशें :पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विदिशा के नंदवाना स्थित राधा रानी के दर्शन किए. इस मौके पर मीडिया द्वारा सड़कों पर बैठी गायों की दुर्दशा के बारे में पूछा गया. इसी के जवाब में वह बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि गाय के दूध का मक्खन कृष्ण व राधा को प्रिय है लेकिन इसके पॉलिटिकल एंगल में बिल्कुल नहीं बोलूंगी. इस बारे में सीएम शिवराज बोलेंगे. मध्य प्रदेश उनका है और वह विदिशा के हैं. यह पूरी तरह से सीएम शिवराज की जिम्मेदारी है, क्योंकि उन्होंने गौ कैबिनेट भी बनाई थी.
महिला आरक्षण पर बयान चर्चा में :महिला आरक्षण को लेकर सवाल पर उमा भारती ने कहा कि अभी इस विषय पर यहां बिल्कुल नहीं बोलूंगी. बता दें कि उमा भारती आजकल अपने उपेक्षा से नाराज चल रही हैं. बीजेपी की जन आशीर्वाद में नहीं बुलाने पर वह अपना रोष प्रकट कर चुकी हैं. इसके बाद संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद उन्होंने धमाका करते हुए पूरी बीजेपी को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने कहा था कि ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण को लेकर तस्वीर साफ होनी चाहिए.
विदिशा में अति प्राचीन राधा रानी का मंदिर :विदिशा के नंदवाना क्षेत्र की वृंदावन गली में अति प्राचीन राधा रानी का मंदिर है. 326 साल पुराने इस मंदिर के पट राधा अष्टमी को वर्ष में सिर्फ एक बार खुलते हैं. जिनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. जब से उमा भारती को यह पता चला है कि बरसाना के बाद राधा जी का विदिशा में भी इस प्रकार का मंदिर है, तब से वह यहां हर साल आती हैं. उमा भारती से सवाल किया गया कि आपने आज भगवान से क्या प्रार्थना की है, क्या मांगा है तो उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा है कि मुझे कृष्ण के सानिध्य में रहने का वरदान दीजिए.