मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेतवा नदी में 'जल सत्याग्रह', छात्रों ने होस्टल खोलने की मांग की, प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए

विदिशा में बेतवा नदी में छात्रों ने जल सत्याग्रह किया. वह होस्टल खोलने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने जिला प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. वहीं इसपर SDM का कहना है कि जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को होस्टल खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है.

बेतवा नदी में 'जल सत्याग्रह'
बेतवा नदी में 'जल सत्याग्रह'

By

Published : Oct 5, 2021, 6:08 PM IST

विदिशा।मध्यप्रदेश में छात्रावास न खुलने से परेशान छात्र अब आंदोलन पर उतर आए हैं. विदिशा में बेतवा नदी पर छात्रों ने जल सत्याग्रह किया. छात्र हाथों में तख्ती लेकर सरकार से होस्टल खोलने की मांग करते रहे. उनका कहना है कि सरकार ने 15 सितंबर से कॉलेज होस्टल और 20 सितंबर से स्कूल के होस्टल खोलने के निर्देश दिए हैं, लेकिन स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी से लेकर जिला प्रशासन भी आदेश के संबंध में जवाब देने के लिए तैयार नहीं है, छात्रावासों को अभी तक बंद रखा गया है, इसलिए आज छात्राओं ने बेतवा नदी में जल सत्याग्रह कर सरकार को चेतावनी दी है.

वहीं मामले में एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा का कहना है कि 6वीं से ऊपर के सभी होस्टल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का प्रस्ताव जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को भेजा गया है.

छात्रों के प्रशासन पर आरोप

छात्र विक्रम अहिरवार ने कहा, 'मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रावास खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा छात्रावासों को बंद रखा गया है, जिला प्रशासन का भेदभाव पूर्ण रवैया है, छात्रावास खोलने की मांग है यदि यह पूरी नहीं की जाती है तो हम अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह करेंगे'. छात्र ने आगे बताया कि जिला कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी गई है, लेकिन वहां हमारी शिकायत नहीं सुनी गई, करीब 600 विद्यार्थी जिला मुख्यालय पर रहते हैं.

बेतवा नदी में 'जल सत्याग्रह'

दिल से भी 'कलेक्टर', अपनी बात कहने से कतरा रहे बच्चे को अक्षय कुमार ने अपनी कुर्सी पर बैठाया, फिर सुनी समस्याएं

कक्षा 6वीं से ऊपर के सभी होस्टल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का प्रस्ताव जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को भेजा गया है. अंतिम फैसला वहां ही होगा.

- एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details