विदिशा।शहर की सोटिया रोड वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले मनीष कुशवाहा के घर में इंडियन रेड नामक सांप भटकते हुए कहीं से घुस आया था. सांप को देखकर रहवासियों में अफरा-तफरी मच गई. फिर लोगों ने सर्पमित्र से संपर्क कर सांप का न केवल रेस्क्यू किया, बल्कि सर्पमित्र ने उसका इलाज भी किया. सांप की लंबाई लगभग 8 फीट बताई जा रही है जोकि बहुत ज्यादा जहरीला नहीं है. यह सांप पहले से घायल था, इसका इलाज करके जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
8 फीट इंडियन रेड स्नेक का रेस्क्यू:विदिशा के रहने वाले सर्पमित्र हफीज कुरैशी ने बताया कि "हमने एक सांप पकड़ा था. 8 फीट का इंडियन रेड स्नेक जो घायल था. उसके घाव में चींटी लगी हुई थी और उसमें कीड़े पड़ गए थे. उसका ट्रीटमेंट करके हमने 2 दिन अपने घर पर रखा और फिर उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. हमने सांप के उपचार की ट्रेनिंग ली है. उसका इलाज नहीं होता तो दो-चार दिन में वह मर जाता. हमारा काम सांपों को बचाना और इंसानों को बचाना है. इसीलिए सांपों को कभी मारे नहीं."