मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छावनी में तब्दील हुआ विदिशा रेलवे स्टेशन, छपरा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में लुटेरों के होने की मिली थी खबर, सर्चिंग के बाद आगे भेजी गई ट्रेन - विदिशा में रोकी गई छपरा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन

विदिशा रेलवे स्टेशन उस समय छावनी में तब्दील हो गया, जब पुलिस को ट्रेन में लुटेरों के होने की खबर मिली. बड़ी संख्या में पुलिसबल ने ट्रेन को घेर लिया था. हालांकि सर्चिंग में ऐसा कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

vidisha railway station turned into cantonment
छावनी में तब्दील हुआ विदिशा रेलवे स्टेशन

By

Published : Jul 28, 2021, 9:17 PM IST

विदिशा।छपरा से मुंबई जाने वाली छपरा-मुंबई एक्सप्रेस को विदिशा में रोका गया. दरअसल, भोपाल कंट्रोल रूम से विदिशा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद लुटेरे इस ट्रेन में चढ़े हैं, जो लूटपाट की घटना और यात्रियों को हानि पहुंचा सकते हैं. जिसके बाद ट्रेन को विदिशा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. जहां आरपीएफ, जीआरपी और भारी पुलिसबल ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया. पूरी ट्रेन की सर्चिंग की गई, हर यात्री से पूछताछ भी हुई. इस दौरान ट्रेन में लुटेरे नहीं मिले जिसके बाद पूरी सुरक्षा के बीच ट्रेन को भोपाल रवाना किया गया.

छावनी में तब्दील हुआ विदिशा रेलवे स्टेशन,

छावनी में तब्दील हुआ रेलवे स्टेशन

विदिशा एडिशनल एसपी संजय साहू के मुताबिक, भोपाल कंट्रोल रूम और विदिशा जीआरपी से सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद लुटेरे ट्रेन में लूटपाट कर रहे हैं. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल, कोतवाली थाना, सिविल थाना समेत सीएसपी, टीआई सारे लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे. एसपी ने बताया कि पहले ट्रेन को गुलाबगंज रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन ट्रेन वहां से निकल गई. जिसके बाद ट्रेन को विदिशा रेलवे स्टेशन पर रोका गया. यहां से भौपाल तक जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस जवान भी भेजे गए.

गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी, नकली आभूषण गिरवी रख 1.73 करोड़ का लोन ले गए आरोपी, पुलिस कर रही मामले की जांच

हर डिब्बे की हुई चेकिंग

विदिशा रेलवे स्टेशन पर अचानक भारी संख्या में जिला पुलिसबल, जीआरपी, आरपीएफ के जवान पहुंचे. सभी को देखकर लोग भी सहम उठे थे. ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया गया था. ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में सर्चिंग की गई. हर यात्री से पूछताछ भी हुई. सब कुछ ठीक मिलने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details