मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी को वोट डालने के फोटो खींचे, सोशल मीडिया पर वायरल भी किया, 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मध्यप्रदेश चुनाव में मतदान करने के दौरान की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर विदिशा में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. खास बात ये है कि इनमें अधिकांश मतदाताओं ने बीजेपी को ईवीएम में वोट करने की फोटो खींचकर वायरल की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 6:42 PM IST

बीजेपी को वोट डालने के फोटो खींचे, सोशल मीडिया पर वायरल भी किया

विदिशा।मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है. अब लोगों को 3 दिसंबर को काउंटिग का इंतजार है. लेकिन वोटिंग के दौरान कई लोगों ने चुनाव आयोग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. विदिशा जिले के सिंरोज में कुछ लोगों ने ईवीएम पर मतदान करते हुए फोटो व वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. इसकी शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सिरोंज एसडीएम से की. इसके बाद एसडीएम ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया. इसकी जानकारी कलेक्टर को भी दी गई. खास बात ये है कि इनमें से अधिकांश मतदाताओं ने बीजेपी को वोट करते हुए दिखाया है.

मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं :शिकायत में मतदान के दौरान प्रदान की गईं पर्चियों का भी उल्लेख किया गया है. गौरतलब है कि मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन एवं कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी कुछ मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर मोबाइल ले जाकर ईवीएम से मतदान के दौरान की वीडियो बनाए व फोटो भी लीं. इसके बाद इन लोगों ने इन फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया. साथ ही अपनी फोटो भी साथ में लगाईं. इस मामले में मतदान केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन कर्मियों की भी लापरवाही साबित होती है.

ALSO READ :

एसडीएम सिंरोंज से की थी शिकायत :शिकायत में कहा गया है कि मत की गोपनीयता भंग करने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाए. इसके बाद सिरोंज एसडीएम ने 17 लोगों पर FIR दर्ज कराई है. इस मामले में सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने भी एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. वहीं, एडिशनल एसपी समीर यादव का कहना है कि विदिशा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details