विदिशा।मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है. अब लोगों को 3 दिसंबर को काउंटिग का इंतजार है. लेकिन वोटिंग के दौरान कई लोगों ने चुनाव आयोग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. विदिशा जिले के सिंरोज में कुछ लोगों ने ईवीएम पर मतदान करते हुए फोटो व वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. इसकी शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सिरोंज एसडीएम से की. इसके बाद एसडीएम ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया. इसकी जानकारी कलेक्टर को भी दी गई. खास बात ये है कि इनमें से अधिकांश मतदाताओं ने बीजेपी को वोट करते हुए दिखाया है.
मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं :शिकायत में मतदान के दौरान प्रदान की गईं पर्चियों का भी उल्लेख किया गया है. गौरतलब है कि मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन एवं कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी कुछ मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर मोबाइल ले जाकर ईवीएम से मतदान के दौरान की वीडियो बनाए व फोटो भी लीं. इसके बाद इन लोगों ने इन फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया. साथ ही अपनी फोटो भी साथ में लगाईं. इस मामले में मतदान केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन कर्मियों की भी लापरवाही साबित होती है.