विदिशा।शहर के रामलीला इलाके के राजपूत कॉलोनी में डेंगू ने पैर पसार लिए है. यहां स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. यह क्षेत्र डेंगू का हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां के रहवासियों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में यहां डेंगू से 4 मौत हो चुकी है, तो 15 से 20 लोग बीमार है. यहां के निवासियों का कहना है कि यहां पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसके कारण यहां बहुत मच्छर हो रहे है. कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. इसका खामियाजा यहां के निवासियों को चुकाना पड़ रहा है.
रहवासियों ने ईटीवी भारत को क्या बताया: यहां रहने वाले सोनू राजपूत ने बताया कि वह अभी एक निजी क्लीनिक पर अपने चाचा का इलाज कराने आए हुए हैं. जांच में उन्हे डेंगू और टाइफाइड आया है. डॉक्टरों ने तुरंत बॉटल चढ़ाने को कहा है. अभी 2 दिन पहले ही उनके दूसरे चाचा का डेंगू के कारण भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया है. उनका कहना कि मोहल्ले में फैली गंदगी के कारण यहां बीमारियां फैल रही है. अनेक लोग बीमार है जिनका निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. प्रशासन चुनाव में व्यस्त है आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही.
डेंगू से पीड़ित राजेंद्र सिंह राजपूतने बताया कि उन्हें डेंगू और टाइफाइड हुआ है. जिसका वह इलाज करवा रहे है. डेंगू के कारण उनके भाई का भी निधन हो गया है. कॉलोनी के राजा राजपूत का कहना है की मोहल्ले में बहुत गंदगी है. नालियां जाम पड़ी हुई है. जिसके कारण यहां मच्छर बहुत हो रहे है. मोहल्ले के 15 से 20 लोग डेंगू से पीड़ित है, जिनका इलाज चल रहा है. उन्हे बहुत डर है कि कहीं वह भी इसकी चपेट में न आ जाए.