मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha News: कुरवाई में शासकीय स्कूल की लापरवाही आई सामने, छत का प्लास्टर गिरने से 4 छात्राएं घायल

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक हायर सेकेंडरी विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से 4 छात्राएं जख्मी हो गई हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुरवाई में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

kurwai government school collapse
विदिशा में शासकीय स्कूल की छज्जा गिरी

By

Published : Jul 26, 2023, 5:45 PM IST

कुरवाई में शासकीय स्कूल की लापरवाही आई सामने

विदिशा।कुरवाई में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक हायर सेकेंडरी विद्यालय की लापरवाही समाने आई है. यहां शासकीय स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से 4 छात्राएं घायल हो गई हैं. आस पास के लोगों ने घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल छात्राओं के नाम राधिका लोधी (पुत्री पप्पू लोधी), कंचन अहिरवार, राधिका लोधी (पुत्री बहादुर लोधी) और पूनम परिहार हैं.

शासकीय स्कूल की लापरवाही: दरअसल, पिछले साल भी शासकीय स्कूल के कमरा नंबर 1 में छत का प्लास्टर गिरा था और छात्राएं घायल हुई थीं. घटना से सीख न लेते हुए छत की रिपेयरिंग करवाकर फिर से उसी कक्ष में कक्षाएं लगना शुरू हो गईं. इस बार भी छत का प्लास्टर गिर गया. घायल छात्रओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. तहसीलदार अवधेश यादव, जनपद सीईओ पंकज जैन, थाना प्रभारी विजेंद्र मर्सकोले, नायब तहसीलदार देव दीप सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कमल सिंह बागड़ी, बीआरसी अनूप तिवारी और बीएमओ आजाद सिंह ठाकुर वहां मौजूद थे.

Also Read:

घायल छात्रा खतरे से बाहर: कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. आजाद ने कहा कि "चार घायल छात्रा अस्पताल में भर्ती हुई हैं. डॉक्टर की निगरानी में छात्राओं का इलाज चल रहा है. दो बच्चियों के हाथ में चोटे आई है. एक के सिर में चोट लगी है. सभी का उपचार चल रहा है." वहीं कुरवाई में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्य देशराज सिंह ठाकुर ने कहा कि "छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिसमें 4 छात्राएं घायल हो गई हैं. पहले हमने रिपेयरिंग करवाई थी. स्कूल की रंगाई पोताई हुई थी. उस समय ऐसा कुछ नहीं था. लेकिन यह हादसा अचानक हुई है. हम इसको ठीक करवायेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details