विदिशा।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर विदिशा पहुंचे थे, जहां वह सीधे भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव भी मौजूद थे. वीडी शर्मा ने यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी चुनाव में प्रदेश में भाजपा सरकार और विदिशा से पांचों सीटें भाजपा कि विजय श्री की बात भी कही.
कमलनाथ पर जमकर बोला हमलाःमीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी 15 महीने आपने क्या किया सिर्फ आश्वासन की राजनीति की है और गरीबों के हक और अधिकारों को छीनने का काम किया है. गरीबों की हक की योजनाएं जो हमने चलाई थी उसको भी आपने बंद कर दिया.