विदिशा।मध्य प्रदेश सिरोंज के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक (MLA) ने खुद की जान को खतरा बताया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पूर्व मंत्री और अपने भाई स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. यह आरोप सरकार पर है या विपक्ष पर यह तो समय की गर्त में छुपा हुआ है.
दरअसल, एमपी के पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा के फेसबुक पोस्ट ने सभी की नींदे उड़ा दी हैं. उन्होंने लिखा- मै मर जाऊंगा, लेकिन धोखा किसी को नहीं दूंगा.
पढ़ें पूरा पोस्ट:इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा- अगर मेरे अंत के भी अंत में सिर्फ दो ही चीजें बचें धोखा देना और धोखा खाना, तो मैं धोखा खाना ही पसंद करूंगा. फिर, क्यों न मुझे मृत्यु का वरण ही करना पड़े. ये बात अलग है कि हम सबके परम प्रिया सिरोंज लटेरी क्षेत्र के लाडले बेटे, मेरे सर्वस्व, मेरे मंझले भाई, परम श्रद्धेय स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा (पूर्व मंत्री) ने धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर ली. अब मेरा नंबर है. मैं मर जाऊंगा लेकिन धोखा किसी को नहीं दूंगा. धोखा देकर झूठ बोलकर मुझे मारने पर तुले हुए महानुभावों भगवान आपका भी भला करें.