विदिशा।जिले के सिरोंज से BJP MLA उमाकांत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा कॉलोनाइजर्स पर जमकर भड़के. भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वालों को उमाकांत शर्मा ने खुली चेतावनी दी. उन्होंने कहा "जान से मारने की धमकी देने वाले कभी मेरे सामने नहीं आए. मैं स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा की कसम खाता हूं. मैंने भ्रष्टाचार नहीं किया." (BJP MLA Umakant Sharma fierce look)
सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार का आरोप :विदिशा जिले के सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहते है. वह अपनी सरकार और प्रशासन के खिलाफ भी कड़ा बयान देने से नहीं चूकते. उमाकांत शर्मा का एक और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह गुस्से में छाती पीटते हुए अपने ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा "सबूत दें या साबित करे कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है." दरअसल, सिरोंज विधायक पर किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.