Vidisha Suicide Hungama: छेड़छाड़ से तंग युवती के सुसाइड के बाद पिता ने भी दी जान, लोगों का हंगामा,चक्काजाम
विदिशा जिले में छेड़छाड़ से दुखी होकर जान देने वाली युवती के पिता ने भी सुसाइड कर लिया. इससे लोगों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने शव को रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया. बता दें कि युवती ने सुसाडड नोट में छेड़छाड़ करने वाले 5 युवकों का जिक्र किया था. इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया लेकिन वह जेल से छूटकर आ गया और परिजनों को धमका रहा था.
छेड़छाड़ से तंग युवती के सुसाइड के बाद पिता ने भी दी जान
By
Published : Jul 8, 2023, 1:08 PM IST
छेड़छाड़ से तंग युवती के सुसाइड के बाद पिता ने भी दी जान
विदिशा।जिले में कुछ दिन पहले एक युवती ने मनचलों की छेड़छाड़ से तंग आकर सुसाइड कर लिया था. शुक्रवार को युवती के पिता ने भी आत्महत्या कर ली. शनिवार को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों, समाजजनों और कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने शव को रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया. मामला विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के ग्राम दुपहरिया का है. इस मामले में टीआई और हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया गया है.
शव रोड पर रखकर जाम लगाया :शुक्रवार देर शाम धीरेंद्र गोस्वामी नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को पीएम कराया गया. गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को भोपाल-विदिशा मेन रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया गया. बता दें कि 25 मई 2023 को मृतक धीरेंद्र की बेटी ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या की थी. आत्महत्या के पीछे युवती ने गांव के ही 5 लोगों के नाम बताए थे. युवती ने सुसाइड नोट में इन 5 लोगों के नाम लिखे थे. सुसाइड नोट पुलिस के पास है.
केवल एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था :इसके बाद भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वह कुछ दिन बाद बाहर आ गया है. जेल से बाहर आकर वह धीरेंद्र और उनके परिवार के सदस्यों को लगातार धमकी दे रहा था. इससे प्रताड़ित होकर धीरेंद्र ने यह कदम उठाया. इस मामले में परिजन तुरंत एफआईआर करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. पीड़ित परिवार के साथ विदिशा विधायक शशांक भार्गव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, कांग्रेस के नेता शिवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
टीआई और हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच :इस मामले में सीएसपी विकास पांडे का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है "विदिशा की घटना दुखद है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ टीआई और हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच डीआईजी स्तर के अधिकारी करेंगे और तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे."