मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सागौन' माफिया का वन अमले पर जबरदस्त पथराव, कर्मचारियों को बचाव में करने पड़ी फायरिंग

विदिशा (Vidisha) के लटेरी क्षेत्र के जंगलों में 60-70 वन माफियाओं (Forest Mafia) ने गश्त कर रहे वन विभाग (Forest Department) के अमले पर पत्थरों से हमला बोल दिया (Stone Pelting). जिस वजह से आत्मरक्षा के लिए वन अमले को चार हवाई फायर (Aerial Firing) करने पड़े. सभी माफिया मिलकर सागौन की कटाई कर रहे थे. मौके से 13 सागौन की लकड़ी की सिल्लियां और एक बाइक बरामद हुई है.

60-70 माफिया काट रहे थे सागौन
60-70 माफिया काट रहे थे सागौन

By

Published : Sep 11, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 8:13 PM IST

विदिशा(Vidisha)।जिले के लटेरी क्षेत्र के जंगलों में करीब 60 से 70 वन माफिया (Forest Mafia) धड़ल्ले से सागौन की कटाई कर रहे थे. इसकी सूचना जैसे ही वन विभाग (Forest Department) को मिली, तो फौरन अमला मौके पर पहुंचा. इस दौरान वन विभाग के अमले को देख माफिया ने हमला करना शुरू कर दिया. 60 से 70 लोगों ने वन अमले पर जमकर पत्थर बरसाए (Stone Pelting). स्थिति काफी बेकाबू हो गई थी, जिसे संभालने के लिए वन अमले को हवाई फायरिंग (Aerial Firing) करनी पड़ी.

बाद में माफिया पीछे हटे और मौके से भाग निकले. माफिया के भागने के बाद मौके से एक बाइक और अवैध रूप से काटी गई सागौन की लकड़ियों की 13 सिल्लियां बरामद की गईं. अज्ञात आरोपियों (Accused) के खिलाफ मुकदमा (Case Registered) भी दर्ज कर लिया गया है.

60-70 माफिया काट रहे थे सागौन

वन अमले ने किए चार हवाई फायर

विदिशा के वन क्षेत्र लटेरी में वन माफिया अवैध रूप से सागौन की कटाई लगातार कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को ग्राम मुड़ेला बीट के जंगलों में 60 से 70 माफियाओं को जंगल से कीमती सागौन के पेड़ काटते देखा गया था. जिसके बाद मामले की सूचना फौरन वन अमले को मिली जो गश्त कर रहा था. वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां वन माफिया बड़ी संख्या में जंगल को काट रहे थे. वन अमले को अपने नजदीक आता देख इन माफियाओं ने कर्मचारियों पर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. स्थिति को संभालने के लिए वन अमले तो चार हवाई फायर करने पड़े.

जबलपुर में जूनियर डॉक्टरों पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लटेरी के वन क्षेत्र उत्तर और दक्षिण परीक्षेत्र के ग्राम मुड़ेला में वन अमला स्टाफ गश्त कर रहा था. उसी दौरान 60 से लेकर 70 लोग अवैध जंगल काटने आए. हम लोग वहां पहुंचे उन्हें ललकारा तो उन्होंने हमारे ऊपर पत्थरों से हमला कर दिया. जिसकी वजह से हमें अपनी आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. वन माफिया 13 कटी हुई सागौन की लकड़ी की सिल्लियां और अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए. हमने अज्ञात वन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

-विनोद सिंह, रेंजर

Last Updated : Sep 11, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details