मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha Nagar Nigam: 2 माह से नहीं मिला वेतन तो पेट्रोल लेकर CMO चेंबर पहुंचा निगम कर्मचारी, जबरदस्त हंगामा - विदिशा नगर निगम

नगर पालिका के एक कर्मचारी ने 2 माह से वेतन नहीं मिलने से गुस्से में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर सीएमओ के चेंबर में जा पहुंचा. लोगों को ने किसी तरह उसको कुछ भी करने से रोका और कोई घटना नहीं हुई.

vidisha nagar nigam
विदिशा नगर निगम

By

Published : Apr 21, 2023, 10:40 PM IST

विदिशा नगर निगम में हंगामा

विदिशा।नगर पालिका सीएमओ के कक्ष में हड़कंप की स्थिति बनी थी जब सीएमओ नगरपालिका सीपी राय के चेंबर में एक नगरपालिका का स्थाई सफाई कर्मी अपने अन्य साथियों के साथ सीएमओ के चेंबर में जा पहुंचा और वहां पेट्रोल से भरी बोतल अपने सिर पर डालने लगा. इतने में उसके साथ गए अन्य सफाई कर्मचारियों ने उसे रोका, समझाइश दी, तब कहीं वह शांत हुआ लेकिन 2 महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी का गुस्सा सातवें आसमान पर था.

2 माह से नहीं मिला वेतन: पिछले 2 माह से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है इससे सारे कर्मचारी आक्रोशित हैं और इसी के चलते पीड़ित सफाई कर्मचारी अपने अन्य सफाई कर्मियों के साथ सीएमओ के चेंबर में जा पहुंचा था. नगर पालिका के स्थाई सफाई कर्मी दीपक पथरोल का कहना है कि उसे पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिली है, बैंक का कर्ज उसके सर पर है, बैंक की किस्त जमा नहीं कर पा रहा है, अपने बच्चों को और घरवालों का पेट कैसे पाले इसलिए यह कदम उठाने को मजबूर हुए हैं. सीएमओ लगातार आश्वासन देते रहे हैं लेकिन वेतन नहीं दे रहे हैं. पीड़ित दीपक पथरोल का कहना है कि तो क्या करें बच्चों को मार दें, खुद मर जाएं, हमारा मरना ही बेहतर है, जब सैलरी नहीं मिलेगी तो क्या करेंगे इसलिए यह कदम उठाया है. जब हमारे घर में खाना पीना नहीं होगा तो आदमी क्या करेगा. दीपक नगर पालिका का स्थाई सफाई कर्मी है.

Also Read

सीएमओ ने कहा कर दिया पेमेंट: सीएमओ सीपी राय का कहना है कि हमने आज ही इनके अकाउंट में वेतन डाल दिया है. वित्तीय वर्ष होता है बजट आने में दिक्कत होती है इसलिए वेतन में विलंब होता है लेकिन हमने सभी स्थाई और अस्थाई सफाई कर्मियों का वेतन उनके अकाउंट में डाल दिया है अपने सफाई कर्मी की इस हरकत से सीएमओ खफा हैं उनका कहना है इस प्रकार का कार्य गलत हरकत में शामिल है ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details