मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha Murder News: जमीन विवाद में किशोर की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या, खेत में मिली डेडबॉडी, पीड़ित परिजनों में आक्रोश - खेत में मिली डेड बॉडी

विदिशा जिले में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में एक किशोर की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी गई. किशोर को ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला. हत्या का आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं. Vidisha Murder News

Vidisha Murder News
जमीन विवाद में किशोर की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 1:47 PM IST

जमीन विवाद में किशोर की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या

विदिशा।जिले के त्योंदा अंतर्गत ग्राम केथोरि में 17-18 साल के किशोर मोहित यादव की गांव के ही प्रदुमन यादव ने ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी. मृतक अपनी भैंस चराने खेत पर गया था. खेत में ही उसकी हत्या की गई है. जब किशोर घर नहीं लौटा और भैंसें वापस आ गईं तो परिजनों ने मोहित को ढूंढा. उसका शव मिला.पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कित्योंदा थाना क्षेत्र के केथोरि गांव में दो पक्षों का जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. इसमें किशोर की हत्या हुई है.

आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश :हत्या का आरोपी प्रदुमन यादव वारदात के बाज मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है. नामजद आरोपी मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमे लगी हुई हैं. इस वारदात के बाद दूसरे पक्ष में रोष व्याप्त है. इस दर्दनाक तरीके से हत्या के मामले को लेकर ग्रामीण भी आक्रोश जता रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इक्ट्ठा किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

हत्या के मामले में 3 लोगों को उम्रकैद :विदिशा जिले में हत्या के आरोपी अंशुल जैन, खुवसिंह कुशवाहा, सोनू शर्मा को सत्र न्यायाधीश जाकिर हुसैन ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 18 अक्टूबर 2020 की रात्रि को अर्जुन रघुवंशी का शव उसके भाई शैलेंद्र रघुवंशी को मिलाथा. थाना कोतवाली विदिशा में मामला दर्ज हुआ. घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल, एक धारदार हथियार बरामद किया गया था. साक्ष्य के आधार पर आरोपी अंशुल शर्मा पर शंका होने पर उससे पूछताछ की गई थी. अदालत ने आरोपी अंशुल जैन, खूब सिंह कुशवाह और सोनू शर्मा को मृतक अर्जुन रघुवंशी की हत्या के अपराध में दोषी पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details