विदिशा। विदिशा में पहली बारिश के बाद से ही डेंगू के मच्छर पनपने लगे हैं, जहां डेंगू के पेशेंट भी मिलें हैं. वहीं गंज बासौदा में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. जिसको देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने सोशल मीडिया के माध्यम से शहरवासियों से कोराना वायरस के साथ अब डेंगू से भी जंग लड़ने की अपील की है.
विदिशा में मिले डेंगू के मरीज, नपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर की बचाव की अपील - विदिशा में मिले डेंगू के मरीज
विदिशा के नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के साथ अब डेंगू से भी लड़ाई लड़नी है. जिसके लिए घरों में या आसपास पानी जमा ना होने देने की सलाह दी है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
नगर पालिका अध्यक्ष ने कोरोना की लड़ाई के साथ अब डेंगू की लड़ाई लड़ने की अपील की है. नपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि कोरोना की जंग अभी खत्म नहीं हुई है, अभी इससे लंबी लड़ाई लड़ना है लेकिन अब डेंगू से बचाव की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि पहली बारिश से डेंगू के मच्छर पनपने लगे हैं, डेंगू के कुछ पेशेंट भी मिले हैं यह बहुत गंभीर मामला है. शहरवासियों से अपील है कि अपने घरों में पानी जमा ना होने दें. कूलर और आसपास भरे हुए पानी की समय-समय पर सफाई करते रहें, साथ ही पड़ोसी का भी ध्यान रखें.
नगर पालिका अध्यक्ष ने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक करते हुए कहा यदि कहीं भी लगता है कि पानी जमा हो रहा है, जिसे निकाल नहीं पा रहे हैं. तो उन्हें सूचित करें नगर पालिका का पूरा अमला और स्वास्थ विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का निदान करेगी.