मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vidisha : CM शिवराज का किसानों को तोहफा, 80 लाख खातों में सिंगल क्लिक से भेजी राशि - किसान कल्याण योजना

विदिशा में सीएम शिवराज ने किसानों को तोहफा दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान और किसान कल्याण सम्मान निधि कार्यक्रम में शामिल होकर मंच से 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि डाली. इसके साथ ही उन्होंने भांजियों को भी नई योजना की सौगात दी है.

mukhyamantri jan seva abhiyan program in vidisha
विदिशा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम

By

Published : Feb 3, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

विदिशा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम

विदिशा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा पहुंचकर किसानों को बड़ी खुशखबरी दी. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान और किसान कल्याण सम्मान निधि के संभाग स्तरीय आयोजन में सीएम शिवराज शामिल हुए. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि किसान कल्याण योजना के तहत 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक में राशि डाली जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

Mukhyamantri Janseva Abhiyan: हितग्राहियों को CM की सौगात, 1 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में डाले 32 करोड़

भांजियों के लिए भी नई योजना : सीएम शिवराज कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद रमाकांत भार्गव, विदिशा जिले के भाजपा विधायक, जिला अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा "जिला प्रशासन ने यह आयोजन काफी अच्छे तरीके से किया है." मुख्यमंत्री ने मंच से लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा, "मामा आप सभी पात्र लड़कियों के लिए एक नई योजना की सौगात देने जा रहे हैं. 1 हजार रुपए हर पात्र लड़की के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे."

विदिशा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम

हितग्राही हुए लाभान्वित:सीएम शिवराज द्वारा वन क्लिक के माध्यम से प्रदेश के तमाम किसानों के खाते में उनकी सम्मान निधि भी सीधे डाली गई. वहीं मंच पर सांकेतिक रूप से 'मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान' के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया. वर्चुअल रूप से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस कार्यक्रम से जुड़े. इस कार्यक्रम के तुरंत बाद लड़कियों को भोजन के पैकेट फेंककर दिए गए. जिस पर सभा में पहुंची एक लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा, ऐसे फेंक फेंककर खाना कैसे दिया जा रहा है. मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज हॉस्पिटल रोड स्थित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details