विदिशा। ईटीवी भारत की खबर के असर के चलते बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उमाकांत शर्मा के अलावा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ETV भारत की खबर का असर, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज - आचार संहिता
ईटीवी भारत की खबर के असर के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं कांग्रेस ने इस घटना को निंदनीय करार दिया है.
सिरोंज विधानसभा में होली के एक दिन पहले बंदूक से होलिका दहन करने पर बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा को पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए रोका था. जिस पर विधायक ने पुलिस को खरी-खोटी सुनाते हुए धमकी दी थी. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि थाना प्रभारी लगातार विधायक को हाथ जोड़कर समझाते रहे, लेकिन वे अपना रोव झाड़ने में लगे थे.
मामला थमने के बजाय उमाकांत शर्मा ने आपत्तिजनक भाषण देकर लोगों को भड़काने का काम किया. उन्होंने होली में बंदूक चलाने को हिन्दू परम्परा बताते हुए पुलिस कर्मियों के साथ झड़प की. वहीं ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी विधायक सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया है. वहीं कांग्रेस नेता नरेंद्र पाटीदार ने माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए इसे निंदनीय घटना करार दिया है.