विदिशा।लटेरी में बीते दिनों छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने गुरुवार को लटेरी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. प्रियंक कानूनगो ने मीडिया को बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन पर आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है.
जिला प्रशासन पर भी नाराजगी जताई :बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरोपियों पर 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस की कार्रवाई को लेकर बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने पुलिस सहित जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया. पुलिस की एफआईआर को उन्होंने कमजोर बताया. नाबालिग की आत्महत्या के मामले में उन्होंने पॉक्सो एक्ट का उल्लंघन बताया है. पुलिस ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज नहीं किया, जिसे आयोग ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पुलिस द्वारा पॉक्सो की धाराएं नहीं लगाई जाना गंभीर लापरवाही है.