मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: मेडिकल कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, परीक्षाओं में अतिरिक्त अंक का मिला आश्वासन - हड़ताल खत्म

विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में दो दिन से जारी अस्थाई कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन खत्म हो गई. आगामी परिक्षाओं में 10 फीसदी अतिरिक्त अंक मिलने के आश्वासन के बाद खत्म की हड़ताल.

अस्थाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
अस्थाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

By

Published : Jun 4, 2021, 8:59 PM IST

विदिशा। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में दो दिन से जारी अस्थाई कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन खत्म हो गई. कोविड-19 के दौरान अस्थाई तौर पर रखे गए फार्मासिस्ट, स्टाफनर्स, वार्ड ब्वॉय समेत 200 से ज्यादा कर्मचारी स्थाई करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. इस दौरान आगामी भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त 10 अंक देने की बात पर सहमति जताते हुए अस्थाई कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी.

अस्थाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

परीक्षाओं में मिलेंगे अतिरिक्त 10 अंक

अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स नीलेश वर्मा का कहना है कि हमने अपनी 2 मांगों को लेकर हड़ताल की थी. हमारी मांगे थी कि या तो हमे स्थाई किया जाए या संविदा में हमारा संविलियन किया जाए.इस दौरान NHM ने हमें आगामी नौकरियों की परीक्षा में 10 प्रतिशत का लाभ देने का ऑफर दिया जिसे एसोसिएशन ने स्वीकार कर लिया और हड़ताल खत्म कर दी.

हड़ताल बनी बवाल: Juda Strike के समर्थन में राहुल गांधी का ट्वीट, IMA भी सपोर्ट में उतरा

तीन दिन में खत्म हुई हड़ताल

अटल बिहारी मेडिकल कालेज के डीन का कहना है कि कोविड-19 में NHM के द्वारा रखी गई नर्सो के द्वारा हड़ताल की गई थी, उनकी मांग थी कि या तो उनका संविदा में संविलियन हो या उन्हें स्थाई नौकरी दी जाए. हमने इस संबंध में शासन को पत्र भी लिखा है जिसमे शासन ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने कहा है. साथ ही जिन्होंने 89 दिन सेवा दी है उन्हें 10 प्रतिशत नम्बर का लाभ आगामी संविदा में या परीक्षाओं में दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details