विदिशा। शहर के प्रसिद्ध शर्मा चाट भंडार पर चाट में छिपकली निकालने का मामला सामने आया हैं. फूड इंस्पेक्टर एडलीना पन्ना अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंची. दुकानदार का कहना हैं कि ''कोई दुश्मनी निकालने के लिए उनके साथ ऐसा कर रहा है.'' विदिशा के प्रसिद्ध शर्मा चाट भंडार पर लोगों द्वारा खाए जाने वाली चाट में छिपकली निकालने का मामला पहले तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जानकारी मिलते ही विदिशा की फूड इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ शर्मा चाट भंडार पर जांच करने पहुंची.
खाने के पैकेट में छिपकली: जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति शर्मा चार्ट भंडार से कुछ चाट पैक कराकर घर ले गए थे. घर ले जाकर जब उन्होंने पैकेट खोले तो एक पैकेट से मरी हुई छिपकली निकली. जिसके बाद वह दुकानदार के पास पहुंचा और जैसे ही व्यक्ति ने दुकान का वीडियो बनाना शुरू किया तो दुकान में अफरा-तफरी मच गई. दुकान में काम करने वाले कर्मचारी और दुकानदार सभी दुकान से बाहर निकल खड़े हुए. इस संबंध में विदिशा की फूड अधिकारी अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंची.