विदिशा।मध्य प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं के मजबूत होने का दावा करती हो, लेकिन इसकी हकीकत विदिशा के अस्पताल पर लगा ताला बयां कर रहा है. विदिशा जिले के वरधा के शासकीय अस्पताल का एक मामला सामने आया है. यहां एक गर्भवती को प्रसव के लिए जब उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, तो यहां हॉस्पिटल के गेट पर ताला लटका था. इसकी वजह से परेशान परिवार ने सीएम हेल्पलाइन को अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद डॉक्टर और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. एंबुलेंस के माध्यम से प्रसूता को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Vidisha Hospital Locked: अस्पताल में लटका मिला ताला, तड़पती रही गर्भवती, सीएम हेल्पलाइन पर गुहार लगने के बाद मिला इलाज
विदिशा में एक मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी अस्पताल पर ताला लटका मिला है. गर्भवती के परिजन ने घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें मदद मिली. इस मामले पर सीएमएचओ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.
एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा से तड़पती रही गर्भवती महिला, अस्पताल में लटका मिला ताला
डॉक्टर्स पर हो कार्रवाई: इस तरह की लापरवाही को लेकर पीड़िता के परिजनों ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर सीएमएचओ का कहना है कि उन्होंने जब वरधा अस्पताल का दौरा किया था, उस समय डॉक्टर समीक्षा तिवारी मौके पर नहीं मिली थी, इसलिए उनका 1 दिन का वेतन भी काटा गया था. ये घोर लापरवाही सामने आने के बाद हम एक कमेटी गठित कर पूरे प्रकरण की जांच कराएंगे, उन्होंने मामला संज्ञान में ले लिया है.