गंजबासोदा (विदिशा)। मिशनरी स्कूल भारत माता कॉन्वेंट सीनियर स्कूल में जय श्री राम के जयकारे लगाए गए. इस मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो, चाइल्ड लाइन टीम सहित स्थानीय प्रशासन ने 3 घंटे तक जांच की. इस मामले में स्कूल प्रबंधन के साथ ही स्टाफ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित छात्रों के बयान लिए गए. आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि गंजबासोदा के एक मिशनरी स्कूल के बारे में शिकायत मिली थी. Missionary school Jai Shri Ram issue
एबीवीपी ने की थी शिकायत :शिकायत के अनुसार एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए. इस पर बच्चों की पिटाई की गई. उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया. इस बारे में जांच करने के लिए स्थानीय प्रशासन को लिखा था. स्थानीय प्रशासन की जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस बारे में शिकायत भेजी थी. इसमें ये भी कहा था कि एक जांच टीम यहां पर आई और बिना जांच किए वापस चली गई. इस मामले को देखते हुए वह यहां स्वयं आए हैं. Missionary school Jai Shri Ram issue