विदिशा।विदिशा जिले में लाडली बहना योजना की राशि ठगने वाला गिरोह सक्रिय है. ये ठग गांव के भोले-भाले लोगों को ठगते थे. ग्रामीणों ने दो ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. शमशाबाद पुलिस ठगों से पूछताछ करने में जुटी है. ये ठग ग्रामीण क्षेत्रों में भोले भाले लोगों के पास सूट बूट पहनकर सरकार के नुमाइंदे बनकर पहुंचते थे. ग्रामीण महिलाओं को झांसे में लेकर अपने मोबाइल से आधार कार्ड व समग्र आईडी जैसे कागज़ लेकर ग्रामीणों से अंगूठा लगवाकर ऑनलाइन उनके खाते से राशि निकाल लेते थे.
एक मैसेज से खुलासा :लेकिन ठगों की जालसाजी ज्यादा दिन नहीं चल सकी. एक मैसेज ने इनका भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में ठगी के कई मामले उजागर हो सकते हैं. पुलिस के अनुसार शमशाबाद के कोलुआ ग्राम पंचायत के गांव उमरिया में दो ठगों ने धोखाधड़ी की है. दोनों ठग सबसे पहले महिलाओं के पास पहुंचे और कहा कि हम सरकारी कर्मचारी हैं. हमें ऊपर से भेजा गया है, जिनके लाडली बहना योजना के पैसे नहीं आये उनकी केवायसी करके पैसे डलवा देंगे. लेकिन जैसे ऑनलाइन KYC की और फिंगर लगवाया तो कुछ देर बाद महिलाओं के खाते से पैसे डलने का मैसेज नहीं आया बल्कि पैसे कटने के मैसेज आया.