विदिशा।जिले में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर विदिशा मेडिकल कॉलेज के नाम पर एक फेक वीडियो वायरल कराया गया था. जिसे लेकर पुलिस ने गुलाबगंज के एक शख्स पर एफआईआर दर्ज की है. वीडियो वायरल करने वाले शख्स पर आरोप है कि उसने वीडियो की बिना पुष्टि किए इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को भेजा है और कई ग्रुपों में शेयर किया. आरोपी शख्स पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
- क्या था वायरल वीडियो में?
आरोपी शख्स द्वारा वायरल किए गए विडियो में एक अस्पताल में मरीजों को लेकर भारी लापरवाही देखने को मिल रही है. अस्पताल में मरीज जमीन पर पड़े हैं और रोते बिलखते नजर आ रहे हैं. आरोपी शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों के बीच डर और भय का माहौल पैदा किया और कलेक्टर ने इस वीडियो को फेक बताते हुए इसे शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.