विदिशा। मदरसों में हिंदू बच्चों के नाम दर्ज कर उन्हें पढ़ाए जाने और मुस्लिम धर्म की शिक्षा दिए जाने की बात सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो विदिशा पहुंचे. जहां उन्होने जतरापूरा क्षेत्र में गरीब बस्ती में शिक्षण कार्य कर रहे सफल शिक्षा संगठन प्रमुख और बच्चों से मुलाकात की. सफल शिक्षा अभियान के प्रमुख मनोज कौशल ने बताया कि विदिशा ब्लॉक में करीब 6 मदरसे हैं जहां पर 52 बच्चों को नाम दर्ज करवाए गए हैं. शिक्षा देने के नाम पर सरकार से उन छात्रों के लिए भी फंडिंग ली जा रही है.
मदरसों में दर्ज हिंदू लड़कों के नाम, विदिशा में बाल संरक्षण आयोग की कार्रवाई - विदिसा मदरसे में फर्जी छात्र
विदिशा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है सरकार से फंडेड मदरसे बच्चों का नाम दिखाकर सरकारी फंड ले रहे थे. जिसपर बाल संरक्षण आयोग ने कार्रवाई की है
मदरसों का फर्जीवाड़ा: प्रियंक कानूनगो ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इस बस्ती में रहने वाले हिंदू आदिवासी बच्चों के नाम मदरसों में लिख लिए गए हैं. उन मदरसों में जिनको सरकार से फंडिंग मिलती है और हिंदू बच्चों को पढ़ाने के नाम पर मदरसे सरकार से फंडिंग ले रहे हैं. कई दफा स्टेट गवर्नमेंट को लिखा लेकिन उन्होंने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. इन बच्चों को स्कूल में एडमिशन कराया जाएगा.
स्कूल में एडमीशन: विदिशा जिले के कलेक्टर ने निर्देश दिया है इन बच्चों का एडमिशन स्कूलों में कराएंगे. जो फर्जी नाम मदरसों में लिखे हुए हैं उन मामले में मदरसा संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी. यहां से जो स्कूल जाने आने का रास्ता खराब है वह रास्ता सुचारू हो सके. प्रियंक कानूनगो ने बताया कि इसके लिए जरूरी निर्देश विदिशा नगर पालिका सीएमओ को दिए हैं. 52 बच्चों की सूची प्राप्त हुई थी उन 52 बच्चों को मदरसों से निकालकर स्कूल में डालना.