विदिशा।मुख्यमंत्री शिवराज ने विदिशा जिला अस्पताल को एक बड़ी सौगात दी है. जहां नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने फीता काटकर तीन सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया. विदिशा में एक सोनोग्राफी मशीन होने से काफी समय से परेशानी आ रही थी. शहर में एक मात्र निजी मशीन होने के चलते लोगों के नंबर आने में तीन से चार दिन लगते थे. वहीं अब जब जिला अस्पताल में तीन-तीन सोनोग्राफी मशीन हैं तो जिलेभर के मरीजों को इसका फायदा मिलेगा.
जिला अस्पताल में तीन सोनोग्राफी मशीन का हुआ शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी सुविधा - विदिशा को मिली तीन सोनोग्राफी मशीन
विदिशा जिला अस्पताल में मंगलवार को तीन सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया गया. जिला अस्पताल को यह सौगात मुख्यमंत्री शिवराज ने दी है.
![जिला अस्पताल में तीन सोनोग्राफी मशीन का हुआ शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी सुविधा Vidisha district hospital got three sonography machines](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8023861-265-8023861-1594730913128.jpg)
विदिशा को मिली तीन सोनोग्राफी मशीन
नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने बताया कि मुख्यमंत्री विदिशा को अपना घर और यहां के लोगों को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन सोनोग्राफी मशीन इस अस्पताल को दी हैं. साथ ही आश्वासन भी दिया है जब भी कोई जरूरत होगी वे इस अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.