विदिशा।सर्दी की दस्तक के साथ विदिशा जिला कोरोना संक्रमण का फिर से हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिले में 10 दिन में 25 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में विदिशा जिला जहां 19वें नंबर पर था. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या के मामले में विदिशा जिला प्रदेश में टॉप 10 सूची में सातवें स्थान पर आ गया है, जो चिंता का कारण बन रहा है. जिले में हर दिन अधिक संख्या में मरीज मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या 211 पहुंच गई है, जबकि जिले में 53 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
सर्दी बढ़ते ही विदिशा बना कोरोना का हॉटस्पॉट, एक दिन में मिले 25 नये मामले - हॉटस्पॉट
सर्दी की दस्तक के साथ विदिशा जिला कोरोना संक्रमण का फिर से हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिले में 10 दिन में 25 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं.
विदिशा जिले में कोरोना के केस
जिले में 541 संदिग्ध मरीज होम क्वाराटाइन हैं. मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में 34 मरीज आज भी भर्ती हैं. अब तक 54,811 संक्रमित मरीज की जांच हो चुकी है. इनमें से 51,325 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. 2508 संक्रमित मरीजों में से 2245 मरीज ठीक हो गए हैं. कोरोना की वजह से जिले में मौत का आंकड़ा 53 तक पहुंच चुका है इसके बाद भी लोग सावधान नहीं हो रहे हैं. शहर में कई जगह भीड़ लग रही है लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं.