विदिशा। जिले के ग्राम पीपलहुटा के आसपास से एक विशालकाय मगरमच्छ और अजगर का रेस्क्यू किया गया. लोगों ने मगरमच्छ और अजगर को देखा तो इसकी जानकारी फॉरेस्ट विभाग की टीम को दी. जानकारी मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम के साथ सर्प मित्र फिरोज मौके पर पहुंचे और अजगर व मगरमच्छ का रेस्क्यू
किया. अजगर और मगरमच्छ को विदिशा लाया गया जिसे जिला फॉरेस्ट टीम को सौंपा गया. वहीं अजगर और मगरमच्छ के निकलने के बाद से ग्रामीण दहशत में आ गए थे.
हलाली बांध में छोड़ा जाएगा मगरमच्छ: बताया जाता है कि मगरमच्छ को विदिशा जिले के हलाली बांध में छोड़ा जाएगा और अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा. वहीं जिले के फारेस्ट कर्मचारी, रत्नेश पंथी ने बताया कि मगरमच्छ को जिले के ग्राम पीपलहुटा से पकड़ा गया है, मगरमच्छ को पकड़ने में 10 से 15 लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ी, अब इसे जिले की हलाली बांध में छोड़ने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि जिले में इससे पहले भी मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जा चुका है.