विदिशा। जिले के लटेरी थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के नाम पर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां 26 वर्ष की विवाहित महिला का अपने ही पति से लगातार विवाद चल रहा था. इस विवाद के हल को लेकर महिला तांत्रिक के पास पहुंची थी. तांत्रिक ने महिला को झाड़-फूंक के नाम पर झांसे में लेकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी बाबा एक माह तक पीड़िता को डरा धमका कर घिनौनी हरकत को अंजाम देता रहा. परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी 45 साल के तांत्रिक शैतान मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ करके उसको कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. (tantrik raped woman in vidisha) (vidisha baba molested woman)
Vidisha: झाड़-फूंक के नाम पर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - tantrik raped woman in vidisha
विदिशा के लटेरी थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के नाम पर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां तांत्रिक ने महिला का पति से विवाद का फायदा उठाकर झाड़-फूंक के नाम पर झांसे में लेकर दुष्कर्म किया. आरोपी बाबा एक माह तक पीड़िता को डरा धमका कर घिनौनी हरकत को अंजाम देता रहा. परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी 45 साल के तांत्रिक शैतान मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है. (vidisha crime news) (tantrik raped woman exorcism in vidisha) (vidisha baba molested woman)
विदिशा में तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
मामले को लेकर लटेरी थाना प्रभारी काशीराम कुशवाह ने बताया कि " एक तांत्रिक बाबा है जो झाड़-फूंक करते हैं उसने एक महिला को जिसका पति से विवाद रहता था. बाबा ने पूजा पाठ के नाम पर महिला के साथ घर पर गलत संबंध बनाए 13 तारीख को महिला थाने पहुंची है. उसकी रिपोर्ट पर हमने बाबा शैतान मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करके कोर्ट में पेश किया जाएगा. (vidisha crime news) (tantrik raped woman exorcism in vidisha)