मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha Crime News: जमीनी विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस - जमीनी विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या

विदिशा के मुरवास थाना क्षेत्र जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है.

Vidisha Crime News
विदिशा में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या

By

Published : Jul 9, 2023, 9:17 AM IST

विदिशा। जिले के मुरवास थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं देर रात आरोपी बेटा पिता की हत्या के बाद मां को मारने दौड़ा तो वह डर के मारे वहां से भाग खड़ी हुई. महिला ने अपने पति टीकाराम की हत्या के मामले में अपने बेटे के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया उसे गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये है मामलाःजानकारी के अनुसार टीकाराम साहू अपने परिवार के साथ लटेरी तहसील के रूसिया बलरामपुर ग्राम में रहता था, गांव में उनकी पारिवारिक जमीन भी है. उनका दोनों बेटे जमीन का बंटवारा करना चाह रहे थे, इसी को लेकर पिता और पुत्र में विवाद शुरू हुआ. बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े बेटे कमल ने पिता की हत्या कर दी. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें :-

आरोपी बेटे को किया गिरफ्तारःइस मामले पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया, "बेटे द्वारा अपने ही पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है, इस मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details