विदिशा। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1945 से बढ़कर 2090 हो गई है. संक्रमितों में से 1650 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत स्थिर है और 35 मरीज गंभीर हैं. प्रदेश में अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है और 302 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. ट्रांसमिशन रोकने के लिहाज से कुल 617 इलाकों को कंटेन्मेंटन एरिया घोषित किया गया है. विदिशा में 13 मरीज जो संक्रमित थे, वे पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.
विदिशा जिले में फिलहाल 11 इलाके कंटेन्मेंट एरिया घोषित किए गए हैं, जिन पर प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है. रविवार को भी यहां कोई नया मामला सामने नहीं आया है.