विदिशा।बढ़ती महंगाई (inflation) पर विरोध दर्ज कराते हुए विदिशा कांग्रेस (Vidisha Congress) के नेताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया. बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दीपावली उपहार (Deepawali Gifts) के रूप लोगों को अनूठी गिफ्ट दी, जिसमें सब्जियों वाला पैकेट और बोतल में बंद पेट्रोल बांटे गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन बाकायदा चौराहे पर काउंटर लगाकर पेट्रोल की बोतल तथा मिठाई के डिब्बे की जगह उसमें टमाटर व अन्य महंगी सब्जियां गिफ्ट पैक करके उपहार में बांटें, वहीं राह चलते राहगीर भी बढ़ती महंगाई में इस प्रकार के उपहार लेकर गदगद दिखें.
बढ़ती महंगाई पर Vidisha Congress का अनोखा प्रदर्शनः बांटे सब्जी वाले गिफ्ट पैकेट्स और Petrol - विदिशा न्यूज
बढ़ती महंगाई (inflation) पर विरोध दर्ज कराते हुए विदिशा कांग्रेस (Vidisha Congress) के नेताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं मे दीपावली उपहार (Deepawali Gifts) के रूप लोगों को अनूठी गिफ्ट सौंपी है, जिसमें सब्जियों वाला पैकेट और बोतल में बंद पेट्रोल बांटे गए.
Hamidia Hospital Fire Accident: हमीदिया अस्पताल अग्निकांड में बड़ा एक्शन, 4 अफसरों पर गिरी गाज
लोगों को गिफ्ट देकर महंगाई का विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाकर विदिशा के नागरिकों को दीपावली के उपहार स्वरूप मिठाई की जगह सब्जियों से भरे डिब्बे , और 100 ml की बोतल में पेट्रोल दिया. कुछ नागरिकों ने तो पेट्रोल अपनी गाड़ी में भरवा भी लिया. कार्यक्रम के आयोजक विवेक ठाकुर ने बताया कि दीपावली हमारा बड़ा त्योहार है, इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को उपहार में मिठाई आदि भेंट करते हैं, लेकिन महंगाई चरम पर है और आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. इसलिये आम आदमी को उपहार स्वरूप महंगी सब्जियां और पेट्रोल दिया गया ताकि सरकार तक यह संदेश पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल पर अभी 5 रुपये कम किये हैं, जबकि 15 रुपये बढ़ाये थे. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक नागरिक आरिफ खान ने भी प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि वह तो निजी काम से विदिशा आये थे, लेकिन प्रदर्शन देखकर उसमें शामिल हो गए. इतनी महंगाई आज तक नहीं देखी जितनी आज है. सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए.