मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अटल विहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में भी होगा कोरोना पॉजिटिव का इलाज

विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों के लिए एहतियात के तौर पर जिले में पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं.

vidisha collector pankaj jain marked atal vihari vajpayee medical college for treatment of corona infected
कोरोना पॉजिटिव का इलाज

By

Published : Apr 5, 2020, 3:04 PM IST

विदिशा।विदिशा के अटल विहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में भी कोराना प्रभावितों का इलाज होगा. कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग रुम का अवलोकन किया. इस दौरान कलेक्टर ने कुछ रुम चिन्हित किए हैं. इसके अलावा पहले भी एसएटीआई कॉलेज के हाल को चिन्हित किया जा चुका है.

दिशा-निर्देश दिए गए

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि अस्पताल से लगी हुई मेडिकल कॉलेज के कक्षाओं का सदुपयोग किसी और जगह को करने से बेहतर होगा. मेडिकल कॉलेज की द्वितीय- तृतीय मंजिल पर बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी. इसके अलावा यदि पलंगों की आपूर्ति में कोई अड़चन आती हैं तो छात्रावासों के पलंगों का उपयोग किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में करीब 600 करोना से प्रभावित मरीजों के इलाज के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं. यहां के लिए पृथक चिकित्सीय व्यवस्था के अंतर्गत डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने हेतु चिन्हित करने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के डीन को दिए गए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य को संपादित करने वाली एजेंसियां-ठेकेदारों को कई बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति दो दिन में करने के भी निर्देश दिए गए हैं.


एहतियात के तौर पर की व्यवस्थाएं

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन अवधि में द्वितीय फेस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उपरोक्त प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं. सबसे पहले मेडिकल कॉलेज को ध्यान रखते हुए प्रबंध यहां सुनिश्चित किए गए हैं. विदिशा में रोग से प्रभावित मरीजों की संख्या अधिक होती है, तो व्यवस्था के रूप में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय सुविधाओं को लाने में ज्यादा सहूलियत होगी. कलेक्टर पंकज जैन बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज के भूतल पर कार्यलीन व्यवस्थाओं का संचालन किया जाएगा, जिसमें मरीजों के रिकार्ड रखना इत्यादि शामिल है. हालांकि विदिशा जिले में अभी तक कोई भी कोराना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details