विदिशा।विदिशा के अटल विहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में भी कोराना प्रभावितों का इलाज होगा. कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग रुम का अवलोकन किया. इस दौरान कलेक्टर ने कुछ रुम चिन्हित किए हैं. इसके अलावा पहले भी एसएटीआई कॉलेज के हाल को चिन्हित किया जा चुका है.
दिशा-निर्देश दिए गए
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि अस्पताल से लगी हुई मेडिकल कॉलेज के कक्षाओं का सदुपयोग किसी और जगह को करने से बेहतर होगा. मेडिकल कॉलेज की द्वितीय- तृतीय मंजिल पर बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी. इसके अलावा यदि पलंगों की आपूर्ति में कोई अड़चन आती हैं तो छात्रावासों के पलंगों का उपयोग किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में करीब 600 करोना से प्रभावित मरीजों के इलाज के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं. यहां के लिए पृथक चिकित्सीय व्यवस्था के अंतर्गत डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने हेतु चिन्हित करने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के डीन को दिए गए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य को संपादित करने वाली एजेंसियां-ठेकेदारों को कई बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति दो दिन में करने के भी निर्देश दिए गए हैं.